Thursday, December 5, 2024 at 6:17 PM

अदाणी फाउंडेशन से 100 करोड़ रुपये का दान नहीं लेगी तेलंगाना सरकार, सीएम रेवंत रेड्डी ने बताई वजह

हैदराबाद:  तेलंगाना की सरकार ने अदाणी फाउंडेशन से 100 करोड़ रुपये का दान लेने से इनकार कर दिया है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सोमवार को बताया कि उनकी सरकार ने अदाणी फाउंडेशन से राज्य में बन रही यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के लिए 100 करोड़ रुपये का दान नहीं लेने का फैसला किया है। इस संबंध में राज्य के विशेष मुख्य सचिव ने पत्र लिखकर अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी को भी सूचित कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे ही अदाणी फाउंडेशन द्वारा दान देने का एलान हुआ, उसके बाद से ही बेफिजूल की चर्चाएं शुरू हो गईं थी, जिनमें कहा जा रहा था कि अगर दान लिया गया तो उससे ऐसा लगेगा कि राज्य सरकार या सीएम का पक्ष लिया गया है।

Check Also

‘राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे तभी पहनूंगी चप्पल’, कांग्रेस कार्यकर्ता ने खाई अनोखी कसम

नई दिल्ली: राहुल गांधी आज जब दिल्ली से संभल के लिए निकले थे, उनका काफिला दिल्ली-यूपी …