Thursday, May 2, 2024 at 3:34 AM

खाली पेट चाय से हो सकती हैं ये दिक्कतें, आप भी हो जाएं सावधान

दिन की शुरुआत चाय से होकर शाम भी चाय पर खत्म होती है। फैमिली गेदरिंग हो या दोस्तों के साथ पार्टी चाय पीने के लिए लोग मौके की तलाश करते हैं। चाय के फायदे और नुकसान कई बार डिसकस किए जाते हैं। चाय के हेल्दी ऑप्शंस भी मार्केट में आ गए हैं। चाय में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं।

खाली पेट चाय पीने से आपके शरीर का एसिड और अल्कलाइन बैलेंस बिगड़ सकता है जिससे आपका मेटाबॉलिक सिस्टम डिस्टर्ब हो जाता है। चाय डाइयूरेटिक होती है। यह आपके शरीर से पानी हटाने का काम करती है। जब आप सोकर उठते है तो रातभर पानी ना पीने के वजह से वैसे ही शरीर डिहाइड्रेट रहता है। ऐसे में चाय से समस्या बढ़ सकती है। खाली पेट चाय पीने से पेट फूलने की समस्या भी हो जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि दूध में लैक्टोज होता है। रातभर से खाली पेट में लैक्टोज पहुंचने पर कब्ज और गैस की प्रॉब्लम हो सकती है।

ऐसे कम कर सकते हैं साइड इफेक्ट्स
चाय के बिना बिस्तर से नहीं उठ पाते हैं तो इसके नुकसान को कम करने के लिए कुछ तरीके अपना सकते हैं। उठकर सबसे पहले पानी पिएं। आप गुनगुना पानी भी पी सकते हैं। सुबह उठकर पानी पिएं, एक फल खा लें। इसके बाद चाय पी सकते हैं।

Check Also

हाथ-पैर में दर्द से राहत दिलाएंगे ये योगासन, रोज कीजिए इनका अभ्यास

गलत लाइफस्टाइल और खान पान में पोषण की कमी के कारण लोग कई तरह की …