Tuesday, November 26, 2024 at 12:58 PM

अपनी हल्दी के लिए राधिका मर्चेंट के लुक से लें टिप्स, उतारनी पड़ेगी नजर

जुलाई के महीने में देश के नामी व्यापारी मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी पूरे सोशल मीडिया पर छाई रही। उनकी शादी राधिका मर्चेंट के साथ हुई, जोकि खुद एक बड़े व्यापारी की बेटी हैं। दोनों की शादी की रस्में कई दिनों पहले से शुरू हुईं थीं, और हर रस्म को बड़ी ही धूमधाम से पूरा किया गया था। उनकी शादी की रस्मों में ही एक दिन हल्दी की रस्म का आयोजन किया गया था।

इस रस्म के दौरान दुल्हन बनीं राधिका का लुक लोगों को काफी पसंद आया। राधिका के हल्दी के लुक को बेहद शालीनता से खास बनाया गया था। ऐसे में जब शादी का सीजन चल रहा है, तो आप भी राधिका के लुक से टिप्स लेकर वैसा ही लुक कैरी कर सकती हैं। यदि आप राधिका जैसा लुक कैरी करेंगी तो लोग आपकी तारीफ करते थकेंगे नहीं।

पीला आउटफिट है जरूरी

हल्दी वाले लुक के लिए दुल्हन को पीले रंग का आउटफिट पहनना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आप अपने लिए पीले रंग की साड़ी या लहंगे सा चयन कर सकती हैं। यदि आप राधिका के लुक से टिप्स ले रही हैं तो पीले रंग के ऐसे लहंगे का चयन करें, जिस पर फ्लोरल प्रिंट हो। इससे आपका लुक प्यारा दिखेगा।

फ्लोरल ज्वेलरी है जरूरी

वैसे तो दुल्हनें हैवी ज्वेलरी ही पहनती हैं, लेकिन हल्दी के समय फ्लोरल ज्वेलरी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है। यही वजह है कि राधिका ने भी अपनी हल्दी में फ्लोरल ज्वेलरी पहनी थी। बस फर्क इतना था, कि उनकी ज्वेलरी असल के फूलों से बनी थी, जिस वजह से वो और भी ज्यादा प्यारी लग रही थी।

दुपट्टा था सबसे खास

यदि आप अपने लुक में थोड़ा अलग टच देना चाहती हैं तो लहंगे के साथ साधारण दुपट्टा कैरी करने की जगह असली फूलों से दुपट्टा तैयार कराएं। राधिका का ये दुपट्टा 90 से ज्यादा गेंदा के फूलों और अनगिनत मोगरे की कलियों का इस्तेमाल करके तैयार किया गया था। इसे बनवाते वक्त बस ध्यान रखें कि ये ताजे फूलों का ही बना हो, ताकि फोटोज में फूल मुरझाए न लगें। इसे सही से अपने आउटफिट में अटैच करें, ताकि ये देखने में प्यारा लगे।

मेकअप रखें मिनिमिल

चूंकि हल्दी लुक में आपका दुपट्टा ही सबसे खास होने वाला है, इसलिए अपने मेकअप को थोड़ा हल्का ही रखें। ऐसा करने से आपकी फ्लोरल ज्वेलरी और दुपट्टा हाइलाइट होगा। यदि आप डार्क मेकअप कर लेंगी, तो आपका लुक तो अच्छा दिखेगा लेकिन बाकि चीजें फीकी लगने लगेंगी।

Check Also

किस मौसम में क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज? यहां जानिए सबकुछ विस्तार से

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आहार पर विशेष ध्यान देते रहना जरूरी है। हम …