Saturday, July 27, 2024 at 9:10 AM

अचानक अत्यधिक थकान होना नहीं हैं किसी आम बीमारी के संकेत !

किडनी की पथरी एक आम स्वास्थ्य समस्या है जिसमें किडनी में पथरी या स्टोन्स नामक थस्सें बनती हैं. इसे उरोलिथियासिस भी कहा जाता है. ये पथरी तत्वों के एक संग्रह की रूप में उत्पन्न होती हैं, जिनमें कैल्शियम, यूरिक एसिड, ओक्सलेट आदि शामिल हो सकते हैं.

किडनी की पथरी के कारण आमतौर पर यूरीन में मौजूद उच्च मात्रा में विषाक्त पदार्थों, थायराइड अतिरिक्तता, पानी की कमी, आहार में पोषक तत्वों की कमी, गुर्दे की समस्याएं, औषधि उपयोग आदि शामिल हो सकते हैं.

किडनी स्टोन के विकास में कई फैक्टर शामिल हो सकते हैं जैसे कम पानी पीना, अनुपयोगी आहार खाना और व्यक्ति का मेडिकल हिस्ट्री. किडनी में पथरी के अलग-अलग आकार हो सकते हैं, कुछ छोटे तो कुछ गोल्फ बॉल जैसे बड़े हो सकते हैं. जब आपके मूत्र में निश्चित पदार्थों की अधिकता होती है तो वे कुछ दिनों या महीनों में बन सकते हैं.

किडनी में पथरी के शुरुआती लक्षणों में सबसे आम लक्षण में से एक तेज दर्द होता है. दर्द के साथ-साथ कुछ और लक्षण भी हो सकते हैं जैसे कि पेशाब में बार-बार उत्तेजना, जलन और पेशाब में रक्त आदि.

Check Also

अपने रिश्ते की इन बातों को राज रखना ही होता है सही, वरना लोग उड़ाते हैं मजाक

हर रिश्ते में छोटे-मोटे झगड़े तो होते ही रहते हैं, लेकिन यदि ये झगड़े बढ़ने …