सूडान में अर्धसैनिकों और सशस्त्र बलों के बीच जारी हिंसक झड़प थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार चौथे दिन यह झड़प जारी रही। झड़प में मरने वालों की संख्या बढ़कर 185 तक पहुंच गई है।
यूरोपीय संघ के राजदूत और अमेरिकी राजनयिकों पर भी हमला किया गया। इसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने घटना को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है।
देश में ताजा हिंसा की शुरुआत शनिवार को हुई जब राजधानी खार्तूम में विस्फोट और गोलाबारी हुई। अर्धसैनिक बलों और सेना ने एक-दूसरे के ठिकानों पर हमला करने के आरोप-प्रत्यारोप लगाए।
अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) ने दावा किया कि उसने हवाई अड्डे का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। इससे पहले उसने कहा था कि खार्तूम के दक्षिण में उसके एक शिविर पर हमला किया गया है। वहीं, सेना ने कहा कि आरएसएफ लड़ाकों ने सैन्य मुख्यालय पर कब्जा करने की कोशिश की।