Thursday, March 28, 2024 at 10:57 PM

ताइवान: युजिंग में महसूस हुए भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर पैमाने पर 7.2 मापी गई तीव्रता

 चीन से लंबे समय से चली आ रही तनातनी के बीच  ताइवान के लिए काफी टेंशन वाला रहा. यहां शनिवार के बाद रविवार दोपहर को भी भूकंप के झटके लगे. युजिंग जिले में रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का भूकंप आया.भूकंप ताइवान में युजिंग से 85 किमी पूर्व में 06:44:15 (UTC) पर हुआ.

रविवार को 7.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिसने यहां की सरकार की टेंशन बढ़ा दी. 24 घंटे के अंदर यह दूसरा भूकंप था. इससे पहले शनिवार को ताइवान में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था.6.0 तीव्रता के भूकंप भी काफी तबाही मचा सकते हैं.

लेकिन यह भूकंप की जगह और गहराई पर निर्भर करता है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इस तरह के भूकंप से ताइवान में नुकसान की संभावना कम है. हालांकि छोटो-मोटा नुकसान हो सकता है.

झटके के कारण कुछ दुर्घटनाएं हुईं, जैसे दीवार गिरना, बिजली गुल होना, पानी के पाइप फटना और सेल ढह जाना आदि. प्रभावित रेलवे सेक्शन ने सामान्य परिचालन फिर से शुरू कर दिया है.

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …