Wednesday, September 11, 2024 at 1:49 AM

कृति सैनन सिंगर सचेत परंपरा के साथ पंचवटी कालाराम मंदिर पहुंची, किये माता सीता के दर्शन

‘आदिपुरुष’ रामायण पर आधारित है. फिल्म में कृति सैनन सीता के किरदार में नजर आएंगी, जबकि प्रभास भगवान राम की भूमिका में हैं. सैफ अली खान रावण के किरदार में हैं.

फिल्म की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, इसका प्रमोशन भी तेज हो गया है. इसी क्रम में कृति सीता गुफा मंदिर पहुंची. सीता गुफा मंदिर नासिक के पंचवटी में स्थित है. कृति सैनन सिंगर सचेत परंपरा के साथ पंचवटी कालाराम मंदिर पहुंची. माना जाता है कि वनवास के दौरान भगवान राम और सीता इसी गुफा में रुके थे.

कृति सैनन ने मंदिर में आरती की और ‘राम सिया राम’ भजन भी गाया. उनके साथ सिंगर सचेत-परंपरा भी सीता गुफा पहुंचे थे. कृति ने माता सीता का आशीर्वाद लिया.

कृति सैनन ने मंदिर में आरती के दौरान सिर को अपने दुपट्टे से अपना ढक लिया था. इस दौरान वह एक पेस्टल सलवार सूट में दिखीं. उन्होंने आरती के दौरान ‘सिया राम जय जय राम’ का जयकारा भी लगाया.

Check Also

फाल्गुनी शेन पीकॉक के स्टोर लॉन्च में पहुंची गौरी खान, कहा- हर स्टोर नई प्रेरणा लेकर आता है

फैशन ब्रांड फाल्गुनी शेन पीकॉक ने गुरुवार को नई दिल्ली के द धन मिल में …