Saturday, November 23, 2024 at 4:58 AM

सिक्किम के नेपाली समुदाय ने सुप्रीम कोर्ट की ‘अप्रवासी’ टिप्पणी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

सिक्किम में इन दिनों विरोध प्रदर्शन हो रहा है। दरअसल सिक्किम के नेपाली समुदाय को अप्रवासी बताने वाली सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर नाराज़गी जताते हुए वहां स्थानीय समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

 सुप्रीम कोर्ट ने 13 जनवरी को सिक्किम के निवासियों के लिए इनकम टैक्स छूट से संबंधित एक याचिक पर अपने आदेश में सिक्किम के नेपालियों को विदेशी मूल के लोगों के रूप में संदर्भित किया था। जो सिक्किम में आकर बस गए थे। इसी बात से ये लोग सरकार से नाराज है।

सार्वजनिक होने के बाद वहां की राजनीति में खलबली मच गई है वहीं राज्य सरकार के सामने क़ानून-व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर नई चिंता होने लगी है। इस बीच सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने गुरुवार को ट्विटर पर घोषणा की है कि सिक्किम के नेपालियों पर अदालत के अवलोकन में सुधार के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक समीक्षा याचिका दायर की गई है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …