Sunday, September 24, 2023 at 4:26 PM

SIKKIM POLICE ने वैज्ञानिक अधिकारी सहित रिक्त पदों पर निकाली भर्ती

सिक्किम पुलिस में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। SIKKIM POLICE ने वैज्ञानिक अधिकारी और जूनियर वैज्ञानिक अधिकारी के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 20 सितंबर
ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 30 सितंबर

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

वैज्ञानिक अधिकारी

1

ज्यूलोजी में एम.एस.सी डिग्री

25-40 वर्ष

25000/-

जूनियर वैज्ञानिक अधिकारी

1

एम.एस.सी

25-40 वर्ष

18000/-

 चयन प्रक्रिया 

रिसर्च सहायक: लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SIKKIM POLICE की आधिकारिक वेबसाइट (https://sikkimpolice.nic.in/ ) के माध्यम से 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

Check Also

JPSC ने रिक्त पदों पर निकाली भर्ती ऐसे करना होगा आवेदन

JPSC  ने रांची में 256 चिकित्सा अधिकारी रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित करने के …