Friday, November 22, 2024 at 3:03 AM

शेयर बाज़ार में आज देखने को मिली गिरावट, शुरुआती कारोबार में 246 अंक लुढका सेंसेक्स

एशियाई बाजारों के कमजोर रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार का मानक सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 246 अंक गिर गया।Greaves Electric Mobility की 3238 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर डील है।

ऐसे 20 स्टॉक्स जिनमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमा फोकस में TATA MOT/ASHOK LEYLAND CESL की 50 हजार EV बस के लिए मेगा टेंडर की योजना है। अगले 5 साल के लिएEV बस का मेगा टेंडर होगा । टेंडर की प्रक्रिया जून के अंत तक शुरू हो सकती है।

फोकस में RELIANCE Plastic Legno SPA के साथ Reliance Brands ने JV किया है। खिलौने की मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत बनाने के लिए JV किया है। Plastic Legno के भारतीय कारोबार में 40% हिस्सा लेगा खरीदेगा।

तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 246.06 अंक की गिरावट के साथ 55,135.11 अंक पर खिसक आया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 79.7 अंक कमजोर होकर 16,443.05 अंक पर आ गया। BPCL /HPCL / IOC पर फोकस महीने दर महीने आधार पर मई में पेट्रोल बिक्री 8% बढ़कर 2.8 मिलियन टन रही है। मई 2019 के मुकाबले 12% ज्यादा रही पेट्रोल बिक्री है।

सेंसेक्स  को 185.24 अंक यानी 0.33 प्रतिशत नुकसान के साथ 55,381.17 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 61.80 अंक यानी 0.37 प्रतिशत गिरकर 16,522.75 अंक पर रहा था।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …