Saturday, April 20, 2024 at 6:02 PM

वेज पुलाव घर पर बनाने के लिए देखें ये रेसिपी

वेज पुलाव बनाने के लिए सामग्री
2 कप चावल
1 कप उबली हुई हरी मटर

1 चम्‍मच अदरक लहसुन पेस्‍ट
3 कटी हुई हरी मिर्च
½ कप टुकड़ो में कटा पनीर
4 तेज पत्‍ता
2 चम्‍मच काजू
2 चम्‍मच किशकिश
1 चम्‍मच जीरा
1-2 दालचीनी
6 चम्‍मच घी
1 चम्‍मच कटा हरा धनिया
प्‍याज और अदरक का पेस्‍ट
नमक स्‍वादानुसार

वेज पुलाव बनाने की विधि
वेज पुलाव बनाने के लिए सबसे पहले सूखे चावल को साफ पानी से धोने लें और इसके बाद एक बड़े बर्तन में पका कर इनका पानी निकाल लें. फिर ठंडा होने के लिए रख दें. इसके बाद एक पैन में एक चम्‍मच घी गरम कर के इसमें काजू और किशमिश को कुछ मिनट के लिए मध्‍यम आंच पर फ्राई करें और रख दें. अब पैन में और घी डाल कर गरम करें और फिर इसमें तेज पत्‍ता, कटी हरी मिर्च, इलायची और जीरा डालें. अब इसमें प्‍याज और अदरक का पेस्‍ट डाल दें. जब यह सभी सामग्रियां अच्‍छे से पक जाएं तब उसमें पनीर, चावल और हरी मिर्च को डालें.

इसके बाद इसे अच्‍छे से चलाएं जिससे चावल में घी अच्‍छी तरह से समा जाए. इसके बाद स्‍वादनुसार नमक डालें. अब अलग से एक गरम पानी की कटोरी में केसर भिगोएं. जब वह लाल रंग का हो जाए तब उसे चावल के साथ मिलाएं. दो मिनट तक चावल को चलाइएं और फिर आंच से उतार लीजिए. अब पुलाव को काजू, किशमिश और धनिया को छिड़क कर रायता और सलाद के साथ परोसें.

Check Also

ज्यादा चीनी खाते हैं तो सावधान, डायबिटीज के अलावा इससे जोड़ों-लिवर की भी बढ़ सकती हैं समस्याएं

शरीर को रोगमुक्त रखने के लिए जिन चीजों की मात्रा आहार में कम से कम …