Saturday, October 26, 2024 at 4:08 AM

संध्या देवनाथन बनी Meta इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट, अजीत मोहन की लेंगी जगह

Facebook की पेरेंटल कंपनी Meta ने संध्या देवनाथन को इंडिया का वाइस प्रेसिडेंट बनाया है. कंपनी ने  ऐलान मेटा इंडिया के कंट्री हेड अजीत मोहन द्वारा कंपनी छोड़ने के बाद ली और अब उन्होंने फेसबुक के राइवल ब्रांड स्नैप को जॉइन किया है.

वॉट्सएप इंडिया हेड अभिजित बोस और मेटा इंडिया के डायरेक्टर ऑफ पब्लिश पॉलिसी पालिसी राजिव अग्रवान ने कंपनी का साथ छोड़ा था.संध्या देवनाथन इससे पहले कंपनी एशिया पेसेफिक मार्केट के गेमिंग वर्टिकल की कमान संभाल रही थीं

अब कंपनी ने उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं.  एशिया पैसेफिक के वाइस प्रेसिटेंड डैन नेयरी को रिपोर्ट करेंगी. कंपनी ने बताया है कि वह एशिया पैसेफिक लीडरशिप टीम का हिस्सा होंगी.

अजीत मोहन के बारे में बता देते हैं कि वह स्नैपचैट से जुड़ने जा रहे हैं. अजीत मोहन ने जनवरी 2019 में फेसबुक इंडिया के प्रबंद निदेशक के रूप में काम संभाला था. वहीं संध्या देवनाथन 2016 में फेसबुक से जुड़ी थीं.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …