दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो बड़ी-बड़ी कंपनियों को मालिकों को प्रवर्तन निदेशालय की फर्जी नोटिस भेजकर करोड़ रुपये की उगाही करते थे. क्राइम ब्रांच ने अब तक गैंग के 9 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है.
इन लोगों में नेता, पुलिसकर्मी और अन्य आरोपी शामिल हैं. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और पता लगाने कि कोशिश कर रही है कि इस गैंग ने किन-किन लोगों को अपना निशाना बनाया है.
फर्जी प्रवर्तन निदेशालय के गैंग ने मुंबई के एक बड़े बिजनेसमैन को समन भेजा था, जिसके बाद बिजनेसमैन ने शिकायत कर बताया था कि कुछ लोग ईडी का फर्जी नोटिस भेजकर करोड़ों रुपये की मांग कर रहे हैं.
पुलिस क्राइम ब्रांचएक्शन में आ गई और गैंग का पर्दाफाश करते हुए 9 लोगों पकड़ लिया. पुलिस के क्राइम ब्रांच ने जिस गैंग का खुलासा किया है, वो अक्षय कुमार और अनुपम खेर की फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर अंजाम देते थे.