Saturday, July 27, 2024 at 6:34 AM

कल सुबह 5 बजे से मतगणना समाप्ति तक लागू रहेगा रूट डायवर्जन, ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

वाराणसी:  लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को पहड़िया मंडी में होगी। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर स्थित पहड़िया मंडी के सामने से मंगलवार की सुबह पांच बजे से मतगणना समाप्त होने तक आमजन के वाहन या किसी भी किस्म के सवारी वाहन नहीं गुजरेंगे। मतगणना के मद्देनजर रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।

ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

  • आशापुर चौराहा से पहड़िया मंडी की तरफ जाने वाले निर्वाचन के अतिरिक्त सभी वाहनों को चंद्रा चौराहा या सारनाथ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • चंद्रा चौराहा से पहड़िया मंडी की तरफ जाने वाले निर्वाचन के अतिरिक्त सभी वाहनों को आशापुर चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • पुराना आरटीओ तिराहा से पहड़िया मंडी की तरफ जाने वाले निर्वाचन के अतिरिक्त सभी वाहनों को आशापुर चौराहा या सारनाथ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • अशोका इंस्टीट्यूट तिराहा से पहड़िया मंडी की तरफ जाने वाले निर्वाचन के अतिरिक्त सभी वाहनों को आशापुर चौराहा या चंद्रा चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • पहड़िया चौराहा से पहड़िया मंडी की तरफ जाने वाले निर्वाचन के अतिरिक्त सभी वाहनों को आशापुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • काली माता मंदिर चौराहा से पहड़िया मंडी की तरफ जाने वाले निर्वाचन के अतिरिक्त सभी वाहनों को पांडेयपुर या पुलिस लाइन चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • पांडेयपुर चौराहा से पहड़िया मंडी की तरफ जाने वाले निर्वाचन के अतिरिक्त सभी वाहनों को आजमगढ़ अंडरपास या हुकुलगंज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • पुलिस लाइन चौराहा से पहड़िया मंडी की तरफ जाने वाले निर्वाचन के अतिरिक्त सभी वाहनों को पांडेयपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  • लालपुर पुलिस चौकी तिराहा, भक्ति नगर / दौलतपुरा होकर काली माता मंदिर के तरफ जाने वाले वाहनों को पांडेयपुर चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

पहड़िया मंडी में वाहन पार्किंग व्यवस्था

  • मतगणना से संबंधित अधिकारियों / कर्मचारियों और पत्रकारों के चार पहिया वाहन गेट नंबर-1 से प्रवेश कर तिराहे से बाएं मुड़ कर दाएं तरफ खाली ग्राउंड में खड़े होंगे। दोपहिया वाहन तिराहे से सीधे आगे चलकर पहली दायीं लेन में खड़े होंगें।
  • मतगणना एजेंट/राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों का प्रवेश आवास विकास कॉलोनी के तरफ से गेट नंबर-3 से होगा। इसके लिए काली माता मंदिर से बाएं मुड़कर आवास विकास में स्थित खाली ग्राउंड में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था अलग-अलग की गई है।
  • एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड के वाहनों पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लागू रहेगा।

 

Check Also

नए यमुना पुल से दो किशोरियों समेत तीन ने लगाई छलांग, एक बचाया, दो लापता, खोजबीन जारी

प्रयागराज:  नए पुल से बृहस्पतिवार दोपहर किशोरी सहित तीन लोगों ने यमुना में छलांग लगा …