Thursday, April 25, 2024 at 1:16 PM

रिबॉन्डिंग और हेयर स्ट्रेटनिंग के भी होते हैं साइड इंफेक्ट्स, देखिए यहाँ

ब्यूटी ट्रीटमेंट के नाम पर महिलाएं रिबॉन्डिंग करवा रही हैं। रिबॉन्डिंग करवाने से बाल सीधे हो जाते हैं। स्ट्रेट बाल महिलाओं को काफी स्टाइलिश लुक देते हैं।महिलाएं अपने लुक और फैशन को लेकर काफी सहज रहती हैं।

इन दिनों खुले बालों का फैशन है। खुले बालों के लिए सिल्की बाल होने चाहिए। जिन महिलाओं के सिल्की बाल नहीं है वह ब्यूटी ट्रीटमेंट की मदद से अपने बालों को सिल्की और सीधा करवा रही है।

लेकिन रिबॉन्डिंग के बाद बालों को काफी नुकसान होता हैं। क्योंकि रिबॉन्डिंग के दौरान केमिकल और हीट का इस्तेमाल किया जाता है। जो कि बालों को लिए काफी नुकसान दायक होता हैं। चलिए जानते है कि रिबॉन्डिंग और हेयर स्ट्रेटनिंग से बालों को कौन कौन से साइड इंफेक्ट्स होते है।

हेयर स्ट्रेटनिंग यानी रिबॉन्डिंग के दौरान बालों को सीधा करने के लिए केमिकल और हीट का इस्तेमाल किया जाता है। इसी हीट की वजह से बालों की मॉइश्चराइजर कम हो जाता है। वहीं केमिकल की वजह से बालों का नैचुरल मॉइश्चराइजर खत्म हो जाता है। जिसके बाद नए बाल रुखें और बेजान आते है।

Check Also

बेहद खास है हनुमान जी का ये मंदिर, यहां दर्शन के लिए पार करनी होती हैं 76 सीढ़ियां

भारत के तकरीबन हर राज्य में धार्मिक स्थल हैं। हर धार्मिक स्थल का अपना अलग …