Sunday, April 2, 2023 at 5:41 PM

रणबीर कपूर क्रिकेट सौरव गांगुली नहीं बल्कि इस दिग्गज सिंगर और एक्टर की बायोपिक में आएँगे नजर

डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को लेकर रणबीर कपूर  काफी सुर्खियों में बने हुए हैं.पहली बार श्रद्धा कपूर के साथ उनकी जोड़ी दिखने वाली है. अभिनेता फिलहाल इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं.

रणबीर कपूर के हाथ क्रिकेट सौरव गांगुली  की बायोपिक लगी है.  कोलकता में फिल्म प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में उनसे पूछा गया कि क्या वो सौरव गांगुली की बायोपिक कर रहे हैं?

रणबीर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि दादा एक लिविंग लीजेंड हैं, सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में. उनके ऊपर बायोपिक काफी खास होगा. दुर्भाग्यपूर्ण, मुझे ये फिल्म ऑफर नहीं हुई है. मुझे लगता है कि लव फिल्म्स के मेकर्स अभी भी फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं.’

रणबीर कपूर ने बताया कि वो गुजरे जमाने के मशहूर और दिग्गज सिंगर और एक्टर किशोर कुमार की बायोपिक में दिखने वाले हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं 11 सालों से किशोर कुमार की बायोपिक पर काम कर रहा हूं. हमलोग अनुराग बसु के साथ उसे लिख रहे हैं और मैं उम्मीद कर रहा हूं कि ये अगली बायोपिक होगी.’

Check Also

कंगना रनौत ने करण जौहर पर प्रियंका को बैन करने का आरोप लगाया, करण ने कहा-“मुंह बंद रखना एक कला है”

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *