Saturday, December 7, 2024 at 10:08 AM

‘भारत को दुनिया का ड्रोन हब बनाने का लक्ष्य’, दिल्ली डिफेंस डायलॉग में बोले राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली डिफेंस डायलॉग को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि भारत दुनिया का ड्रोन हब बनने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। यह न केवल भारतीय अर्थव्यवस्था को मदद करेगा बल्कि मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में भा महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने भारत को दुनिया का ड्रोन हब बनाने के लिए कई पहल की है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “हम पहले ही अनुसंधान और विकास कार्यकर्म को भरोसेमंद सर्टिफिकेशन प्रणाली से बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने आईडीईएक्स और एडीआईटीआई योजनाओं के माध्यम से नवाचार के लिए पुरस्कार भी शुरू किए हैं। ड्रोन और स्वार्म टेक्नोलॉजी युद्ध के तरीकों में मौलिक परिवर्तन ला रही है। इस विकास ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से युद्ध की समझ को पूरी तरह से बदल दिया है।”

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “हम भारत से रक्षा वस्तुओं के बढ़ते निर्यात में भी अपने प्रयासों का फल देख रहे हैं। मौजूदा समय में भारत 100 देशों में रक्षा उपकरणों का निर्यात कर रहा है। 2023-24 में रक्षा निर्यात के लिए शीर्ष तीन गणतव्य अमेरिका, फ्रांस और अर्मेनिया है। हमें उम्मीद है कि हम 2029 तक 50,000 करोड़ रुपये के रक्षा निर्यात का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “भारत साइबरस्पेस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में टेक्नोलॉजी पर काम करने के लिए मुख्य देशों की सूची में शामिल होने के लिए प्रतिबद्ध है। वे डीआरडीओ परियोजनाओं के लिए पहले से ही एआईफ्रेमवर्क और दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।” भाजपा नेता ने बताया कि भारत सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ युद्ध के खतरे का मुकाबला करने लिए रक्षा रणनीति अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

दिल्ली डिफेंस डायलॉग भारत में रक्षा और सुरक्षा की बहुमुखी चुनौतियों से निपटने के लिए एमपी-आईडीएसए का एक प्रमुख मंच है। इस मंच को भारत की रक्षा पर ध्यान केंद्रित करने और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए तैयार किया गया है।

Check Also

कैश बरामदगी मामले में विपक्ष का भाजपा पर हमला, कहा- ध्यान भटकाने के लिए उठाए जा रहे हैं नए मुद्दे

संसद के शीतकालीन सत्र में वैसे तो तमाम मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष …