Friday, November 22, 2024 at 8:18 PM

राजस्थान बाल विकास विभाग ने आंगनवाड़ी में रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, 30 जून तक करें आवेदन

राजस्थान के विभिन्न जिलों अजमेर, कोटा, भरतपुर आदि में भर्ती निकली है। अलग-अलग जिलों में आवेदन की तारीख भी अलग-अलग है। इसलिए नोटिफिकेशन को अच्छे से देख कर आवेदन कर लें।

पदों के नाम

आंगनवाड़ी वर्कर -161 पद

आगनवाड़ी असिस्टेंट के 872

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए कम से कम उम्र 21 साल और अधिक से अधिक उम्र 40 साल होनी चाहिए। हालांकि, अनुसूचित जाति, जनजाति, विधवा, तलाकशुदा और विशेष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 45 साल होगी।

योग्यता

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए योग्यता कम से कम 12वीं पास है। साथ ही आवेदन कर्ता विवाहित हो। आंगनवाड़ी सहायिका के लिए योग्यता 10वीं पास है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं और 12वीं में आए अंकों के हिसाब से किया जाएगा। 10वीं और 12वीं के अंकों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी और साथ में जरूरी डॉक्यूमेंट्स ले जाकर संबंधि जिले के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा। इसके अलावा अभ्यर्थी डाक द्वारा भी अपना आवेदन फॉर्म भेजकर जमा करवा सकते हैं।

Check Also

AIIMS भुवनेश्वर में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें जल्द आवेदन

 AIIMS भुवनेश्वर वर्तमान में 2023 में परियोजना अधिकारी रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों की तलाश …