Friday, October 18, 2024 at 11:49 PM

Raisins Benefits: वजन बढ़ाने में बेहद कारगर हैं किशमिश यहाँ जानिए इसके कुछ फायदें

किशमिश का सेवन आपने पहले तो किया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं, किशमिश आपको वजन बढ़ाने में खास तरीके से मदद भी करता है. किशमिश खाने के आपकी सेहत को कई फायदे.

मीठे पकवानों जैसे खीर, हलवे में स्वाद बढ़ाने के लिए भी अक्सर किशमिश का प्रयोग रसोईघर में होता है. जब बात वजन घटाने  की तो बहुत से विकल्प हमारे पास मौजूद होते हैं, वहीं वजन बढ़ाना  हो तो यह समझ ही नहीं आता ऐसा क्या जाए कि वजन बढ़ जाए.

प्रेसवायर 18 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक यदि आपको वजन बढ़ाना है, तो डाइट में कैलोरी की मात्रा अधिक शामिल करनी होगी. बता दें किशमिश में कैलोरी काफी मात्रा में होती है. 100 ग्राम किशमिश में लगभग 299 कैलोरी होती है.

किशमिश में मौजूद कैलोरी वजन बढ़ाने  में सहायक होती है. इसके अलावा, इसमें नेचुरल शुगर कार्बोहाइड्रेट्स भी होते हैं. जो वजन बढ़ाने के लिए प्रभावी तत्व होते हैं. बता दें किशमिश में नेचुरल शुगर होता है शुगर में फ्रक्टोज अधिक होता है. जानकारों का कहना है कि फ्रुक्टोज युक्त फूड्स के सेवन से वजन बढ़ाना आसान हो जाता है.

 

Check Also

फल के साथ-साथ अमरूद की पत्तियां भी बहुत लाभकारी, इन बीमारियों में रामबाण है इसका सेवन

सेहत को ठीक रखने का सबसे आसान और बेहतरीन उपाय है आहार में पौष्टिक चीजों …