Saturday, November 23, 2024 at 8:42 AM

पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2022: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनेहरा मौका

 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्डB  ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती  2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

वैकेंसी डिटेल्स
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने लंबे वक्त के बाद स्पोर्ट्स कोटे से कॉन्स्टेबल भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 534 कॉन्स्टेबल पद भरे जाएंगे. जिनमें 335 पुरुष कॉन्स्टेबल के हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास उम्मीदवार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. बशर्ते उनकी उम्र कम के कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 22 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार, अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आवेदन शुल्क भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की निर्धारित शाखा के माध्यम से लेखा शीर्षक 00706080014000 पर जमा किया जाएगा.

Check Also

AIIMS भुवनेश्वर में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें जल्द आवेदन

 AIIMS भुवनेश्वर वर्तमान में 2023 में परियोजना अधिकारी रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों की तलाश …