Friday, April 26, 2024 at 9:03 PM

प्रधानमंत्री मोदी को धमकी भरा पत्र भेजने वाले युवक को पुलिस ने किया अरेस्ट, पढ़िए पूरा मामला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व पीएम राजीव गांधी की तरह बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को केरल जाएंगे।

कोच्चि सिटी कमिश्नर के सेतु रमन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को धमकी भरा पत्र भेजने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी जेवियर को शनिवार को गिरफ्तार किया था।  रमन ने कहा कि आरोपी को फॉरेंसिक की मदद से ढूंढा गया है। पड़ोसी को फंसाने की वजह निजी दुश्मनी है।

केरल भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा था कि एसपीजी दुनिया की सबसे ट्रेंड और कुशल सुरक्षा एजेंसी है। पीएम मोदी का दो दिवसीय केरल दौरा पहले की तरह ही आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी के साथ जबतक एसपीजी है, उन्हें कोई छू नहीं सकता। केरल भाजपा अध्यक्ष ने बताया था कि 17 अप्रैल को उन्हें धमकी भरा पत्र मिला था।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …