Friday, September 29, 2023 at 7:11 PM

नई संसद भवन के पहले संबोधन में बोले पीएम मोदी-“नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा”

ई संसद भवन में पीएम मोदी का पहला संबोधन हुआ. इस दौरान उन्होंने भारत के विकास से लेकर विकसित राष्ट्र तक बनने तक की बातें कहीं.

उन्होंने नए संसद भवन के बारे में कहा कि ये नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने का एक जरिया बनेगा.नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा और विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धि होते हुए देखेगा.

पीएम मोदी ने भारत वासियों ने अथक प्रयास की भी अपील की. पीएम ने कहा कि 1947 से 25 साल पहले वो समय था जब महात्मा गांधी ने पूरे देशवासियों के अंदर अजादी की अलग जगा दी. हर भारतीय सिर्फ और सिर्फ आजादी के सपने संजोकर देश के जीता और मरता रहा. उसका परिणाम से हुआ की देश 1947 में आजाद हो गया.

पीएम मोदी के कहने का आशय ये था कि आगे आने वाले 25 सालों में भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है. भारत की गिनती अभी विकासशील देशों में होती है. विकिपीडिया के मुताबिक पूरे विश्व में अभी 66 विकसित देश है.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …