Friday, March 29, 2024 at 12:52 PM

यूपी-बिहार में भारी बारिश के आसार, लोगों को मिलेगी गर्मी और उमस से राहत कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात

भारी बारिश से देश के कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात है. महाराष्ट्र और गुजरात में मूसलाधार बारिश से भारी नुकसान की खबर है.मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। तेज बारिश की वजह से अधिकतम व न्यूनतम पारे में भी कमी आने की संभावना है।

निचले इलाकों से लेकर राज्य के समुद्र तटीय क्षेत्रों तक में बाढ़ जैसे हालात हैं. भारी बारिश के चलते गुजरात के सूरत, वलसाड, नवसारी, तापी, डांग इलाकों में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मानसूनी गर्त उत्तर की दिशा में बढ़ रही है।

इस वजह से आगामी दो से तीन दिन तक दिल्ली व आसपास के राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा।इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के वलसाड, गिर, सोमनाथ और जूनागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण और उत्तर गुजरात में भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है.इसके अलावा ओडिशा, असम, तेलंगाना जैसे राज्यों में भी बारिश का कहर देखने को मिला है.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …