उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित UPSSSC PET 2022 की परीक्षा का आज दूसरा दिन है. परीक्षा बिना किसी नकल के हो इसके लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं.जानकारी के मुताबिक पकड़े गए सॉल्वर दूसरे छात्र की जगह परीक्षा देने जा रहे थे.
मामला तब प्रकाश में आया जब, एडमिट कार्ड पर लगी फोटो पर कॉलेज प्रबंधन को शक हुआ. फिलहाल, पुलिस ने दोनों पकड़े गए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इतने कड़े इंतजाम के बावजूद कानपुर से पेपर सॉल्वर पकड़ा गया है.
इसके बाद उन्हें परीक्षा कक्ष में जाने दिया गया। वहीं, लखनऊ के चिनहट के मल्हौर इलाके स्थित न्यू विजडम प्रोग्रेसिव कॉलेज से पुलिस ने एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। सॉल्वर का नाम मदन मोहन है।
परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी. पहली पाली में 10 से 12 और दूसरी में 3 से 5 बजे तक परीक्षा होगी. इसके लिए लखनऊ में कुल 106 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. कुल 2 लाख 40 हजार 288 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 106 केन्द्र व्यवस्थापक, 169 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 47 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है. लखनऊ में बने परीक्षा केन्द्रों में लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, वाराणसी, आजमगढ़, बलरामपुर, अमेठी, फतेहपुर, गाजीपुर, प्रयागराज, बलिया एवं बिहार से अभ्यर्थी परीक्षा देने आए हैं.