Monday, May 6, 2024 at 9:47 PM

बिलकिस बानो मामले में दोषियों की रिहाई पर बोले राहुल-“नारी शक्ति की झूठी बातें करने वाले…”

बिलकिस बानो मामले में 11 दोषियों को गुजरात सरकार ने जेल से रिहा कर दिया. इसको लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी सरकार पर हमलावर है. उन्होंने कहा, पूरा देश प्रधानमंत्री की बातों और कामों में अंतर देख रहा है।राहुल गांधी ने कहा, इस तरह के फैसलों से देश की महिलाओं में क्या संदेश जाता है?

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 5 महीने की गर्भवती महिला से बलात्कार और उसकी 3 साल की बच्ची की हत्या करने वालों को ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ के दौरान रिहा किया गया। नारी शक्ति की झूठी बातें करने वाले देश की महिलाओं को क्या संदेश दे रहे हैं? उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री जी, पूरा देश आपकी कथनी और करनी में अंतर देख रहा है।

राहुल गांधी के साथ प्रियंका ने भी प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा है.  प्रियंका ने ट्वीट किया, “एक गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप और उसकी बच्ची की हत्या के अपराध में सभी अदालतों से सजा पा चुके अपराधियों की भाजपा सरकार द्वारा रिहाई, कैमरे के सामने स्वागत- क्या अन्याय व संवेदनहीनता की पराकाष्ठा नहीं है? @narendramodi जी स्त्री का सम्मान केवल भाषणों के लिए? महिलाएं पूछ रही हैं.

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …