Saturday, November 23, 2024 at 1:57 PM

गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, नरेश रावल और राजू परमार भाजपा में हुए शामिल

गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 से पहले सियासी पार्टिंया अपने-अपने दांव-पेंच लगा रही हैं। कुछ दिनों पहले कई भाजपा और कांग्रेसी नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा था।पार्टी नेता और पूर्व मंत्री नरेश रावल और पूर्व सांसद राजू परमार बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए।

दोनों नेता कई दशकों तक कांग्रेस के साथ रहे हैं।अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेश रावल और राजू परमार ने अपनी पार्टी छोड़कर सत्‍ताधारी पार्टी की सदस्‍यता ले ली है। नरेश रावल और राजू परमार ने आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर में भाजपा में शामिल हुए।

परमार 1988 से 2006 के बीच तीन बार गुजरात से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। दलित समुदाय के प्रतिष्ठित नेता परमार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए राष्ट्रीय समिति के सदस्य भी रहे। परमार पहले गुजरात से राज्यसभा सदस्य थे और रावल मुख्यमंत्री चिमनभाई पटेल की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार में गृह राज्यमंत्री रह चुके हैं।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …