Saturday, November 23, 2024 at 9:42 AM

संविधान दिवस के अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं कहा-“शोषितों वंचितों की…”

आजाद भारत के इतिहास में 26 नवंबर की खास अहमियत है. दरअसल यही वह दिन है, जब गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया था.

इस मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि, ”शोषितों, वंचितों की आवाज़ है संविधान. देश की एकता, अखंडता का आधार है संविधान. संविधान_दिवस के शुभ अवसर पर महान संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को शत-शत नमन एवं समस्त लोगों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. जय बिरसा! जय भीम! जय संविधान!”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘संविधान दिवस पर सभी भारतीयों को बधाई. आज हम उन प्रतिष्ठित लोगों को याद करते हैं जिन्होंने भारत की भलाई के लिए संविधान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की.’

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …