Saturday, November 23, 2024 at 9:09 AM

अब बिना वर्कआउट और जिम के कम होगा आपका वजन, बस इन स्टेप्स का करें अनुसरण

क्या ऑफिस में रहकर काम करते हुए आपका वजन बढ़ रहा है? क्या आप अपने बढ़ते वजन के लिए ऑफिस में काम करने को दोषी ठहराती हैं तो हम आपके लिए लाएं ऐसे हेल्थ टिप्स जो आपके वजन को न सिर्फ कंट्रोल करेंगे बल्कि कम भी करेंगे। ये वर्कआउट के तरीके आपको ऑपिस में वजन कम करने में मददगार साबित होंगे।

अपने वजन को घटाने के लिए सीढ़ियों पर चढ़ने की कसरत को बेहतरीन कार्डियो कसरत में बदला जा सकता है. आप सीढ़ियों पर स्क्वैट्स जैसे विभिन्न व्यायाम कर सकते हैं या बस ऊपर और नीचे चढ़ सकते हैं. हालांकि, सीढ़ी चढ़ने के अभ्यास शुरू करने के साथ ही आप काफी तेजी से परिणाम देखेंगे और आउटपुट को ज्यादा बढ़ा सकेंगे.

सीढ़ी चढ़ने के अभ्यास में कसरत की स्पीड और समय के साथ कैलोरी की मात्रा काफी तेजी से बर्न की जा सकती है. अगर आप धीरे-धीरे चढ़ रहे हैं तो आप कम कैलोरी बर्न करेंगे, जबकि तेजी से चढ़ने पर आप तेजी से कैलोरी बर्न कर सकते हैं. सामान्य तौर पर, एक व्यक्ति 30 मिनट के लिए सीढ़ियों पर दौड़कर 500 कैलोरी बर्न कर सकता है.

Check Also

क्या आपको भी बार-बार आती रहती है जम्हाई? कहीं ये किसी गंभीर बीमारी के कारण तो नहीं

काम करते-करते कई बार आपको भी जम्हाई या उबासी आती होगी। आमतौर पर इसे थकान …