Saturday, November 23, 2024 at 1:49 AM

अब यूपी में सीसीटीवी कैमरे से होगी मदरसा बोर्ड परीक्षा की निगरानी, नकल माफियाओं पर कसेंगे शिकंजा

उत्तर प्रदेश में मदरसों के लिए राष्ट्रगान अनिवार्य करने के बाद अब नकल विहीन परीक्षा को लेकर नया आदेश जारी किया गया है।मदरसा बार्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरें लगाना अनिवार्य कर दिया है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि 14 से 23 मई तक मुंशी-मौलवी (हाईस्कूल), आलिम (इंटरमीडिएट), कामिल (स्नातक) के कुल 3179 छात्र-छात्राओं की परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक तथा दोपहर के दो बजे से शाम के पांच बजे तक होगी।
डॉक्टर इफ्तेखार ने कहा कि हमारी कोशिश ज्यादा से ज्यादा परीक्षार्थियों को परीक्षा शामिल कराने की है। इसके लिये दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हर क्षेत्र में संख्या के अनुपात में रोजगार का निर्माण करने, नौकरी न मिलने तक बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने, बेरोजगारों को स्वयं का उद्योग लगाने के लिए पांच लाख से 25 लाख रुपये तक आर्थिक मदद देने.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …