Friday, December 6, 2024 at 6:37 AM

दिवाली पर प्रतिबंधित कछुए बेचने आईं मां-बेटी गिरफ्तार, 14 बरामद; इन दिनों बढ़ जाती है कछुओं की डिमांड

नोएडा: दिवाली के मौके पर प्रतिबंधित कछुए बेचने आईं मां बेटी को कोतवाली फेज वन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से 14 जिंदा कछुए बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला कि दिवाली पर घर में कछुए की पूजा तरक्की का प्रतीक माना जाता है। इस लिए आरोपी मथुरा से कछुआ पकड़कर बेचने आए थे। पुलिस उन खरीदारों के बारे में पता लगा रही है जिन्हें बेचने दोनों आई थीं।

कोतवाली फेज वन पुलिस ने सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को सेक्टर-10 से 14 जिंदा कछुओं के साथ वाडपुरा, मथुरा निवासी कमलेश उर्फ कन्नर और उसकी बेटी ज्योति को पकड़ लिया। परिचित के माध्यम से इन्हें कछुओं को बेचना था। डीसीपी रामबदन सिंह का कहना है कि दिवाली पर कुछ लोग कछुए खरीदना शुभ मानते हैं। इस कारण ऊंचे दामों पर दोनों अरोपी बेच रही थीं।

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मां-बेटी हैं और दोनों के पति का देहांत हो चुका है। खरीदारों के बारे में पुलिस को कुछ इनपुट भी मिले हैं। पुलिस ने बरामद कछुओं को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। इन कछुओं की कीमत एक हजार से दस हजार रुपये तक बताई जा रही है। दिवाली के मौके पर इसकी कीमत और अधिक बढ़ जाती है।

दिवाली पर बढ़ जाती है कछुओं की डिमांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि दिवाली के दौरान कछुओं की डिमांड बढ़ जाती है। कछुआ को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। कुछ वर्ग के लोगों में यह विश्वास है कि अगर दिवाली के मौके पर जिंदा कछुआ घर में हो और पूजा की जाए तब लक्ष्मी की कृपा अधिक होती है।

वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्रतिबंधित
वन विभाग के सब इंस्पेक्टर शनि गौतम ने बताया कि यह देशी कछुआ है, जो वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रथम अनुसूची में है। यह वन्य जीव राजकीय संपत्ति के रूप में चिह्नित हैं। इन कछुओं का शिकार करना, पकड़ना, बेचना, बेचने के उदेश्य से आवागमन करना दंडनीय अपराध है। बरामद कछुओं को वन विभाग मेडिकल कराने के बाद गंगनहर में छोड़ देगा।

आरोपियों ने बताया कि दिवाली के पहले या बाद भी ये लोग कछुआ बेचते हैं। इन कछुओं का इस्तेमाल सूप व दवाइयां बनाने के लिए भी किया जाता है। पांच सितारा होटल में कछुए के सूप की डिमांड रहती है और दर्द निवारक से लेकर अन्य तरह की दवाइयां भी कछुए से बनाए जाते हैं।

Check Also

मुजफ्फरनगर में टीम की गाड़ी पर पथराव, अफसरों से अभद्रता, पूर्व विधायक शाहनवाज राना गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में केंद्रीय जीएसटी की टीम ने राना स्टील पर छापा मारा। …