Friday, March 29, 2024 at 6:22 PM

देहरादून समेत आठ जिलों में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने 14 और 15 सितंबर के लिए जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 14 और 15 सितंबर को देहरादून समेत आठ जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है।20 को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ ही भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।

 

इसके अलावा 13 सितंबर को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश हो सकती है। इन दोनों दिन प्रभावित जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया। दून में दोपहर बाद कुछ हिस्सों में काफी तेज बारिश हुई।  जोगीवाला, रिंग रोड, हरिद्वार रोड, मोथरोवाला, मियांवाला, मोहकमपुर में बारिश नहीं हुई।

कहीं-कहीं तापमान  सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक था। न्यूनतम तापमान भी दो अधिक 24.6 सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने दून में कहीं कहीं तेज बौछार व भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

आसमान में बादल व धुंध छाई रह सकती है। दोपहर बाद, बारिश के बाद लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए सावधान रहने की सलाह दी है।

Check Also

रूस: व्लादिमीर पुतिन ने कहा-“बगावत करने वाले ‘वैग्नर’ प्रमुख व उनके लड़ाकों पर कोई…”

रूस ने को कहा कि सरकार के खिलाफ बागी तेवर अपनाने वाली निजी सेना ‘वैग्नर …