Saturday, April 27, 2024 at 10:51 AM

उत्तर प्रदेश और बिहार में आज तेज बारिश के आसार, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

मॉनसून के उत्तर की ओर बढ़ने से उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने जा रही है. बारिश और जलभराव का दफ्तर से लेकर बाजारों तक पर असर पड़ा। जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

लोगों के दफ्तर जाने का समय था इसलिए थोड़ी दिक्कत हुई।मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश और बिहार में आज से अगले दो दिनों तक तेज बारिश देखने को मिल सकती है.उत्तर प्रदेश और बिहार में 19 जुलाई तक मौसम लगभग शुष्क था जबकि 20 जुलाई से दोनों राज्यों में छिटपुट बारिश हुई है.

अब इन दोनों ही राज्यों में आज, 28 जुलाई से तेज बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं. जूही खलवा पुल एक बार फिर भर गया। इससे अफीम कोठी से हमीरपुर रोड पर उत्तर से दक्षिण इलाकों की कनेक्टिविटी ही बंद हो गई।

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से 31 जुलाई तक तेज बारिश का पूर्वानुमान है.मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के अनुसार मानसून की रेखा ने एक बार फिर उत्तर भारत की ओर रुख किया है। इससे कानपुर मंडल सहित उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ गई हैं।

 

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …