Sunday, September 24, 2023 at 3:44 PM

भारत-अमेरिका की दोस्ती पर बोली मीनाक्षी लेखी-“पीएम मोदी भारत की विदेश नीति को फ्रंट…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका की अपनी छठी यात्रा पर हैं. उनका कहना है कि भारत-अमेरिका की दोस्ती दुनिया को एक बेहतर जगह बनाएगी.  विदेश राज्य मंत्री व बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि पीएम मोदी भारत की विदेश नीति को फ्रंट से लीड कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ये राजकीय दौरा है. अपने आप में बेहद खास है. जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया, डिनर के दौरान उन्हें खाना परोसा गया यह एक तरह से 140 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व और सम्मान है.

मीनाक्षी लेखी का कहना है कि जो भारत की विदेश नीति है उसे प्रधानमंत्री फ्रंट से लीड कर रहे हैं और हम सब लोगों को सीधे आदेश है कि किस तरह से काम करना है. सबसे बड़ी चीज योग दिवस के उपलक्ष में हुई है. जो आप कहना चाहे बाकी लोग भी वही कहें.

उनका कहना है कि यही वजह है कि आज भारत की बात पूरी दुनिया कर रही है. अब तक जैसे पीएम कहते थे कि मैं गाड़ी भरने का काम कर रहा हूं गड्ढा भर चुका है. रनवे तैयार है अब उस पर फ्लाइट उड़ाने की तैयारी है. ‘भारत प्रथम’ ही पीएम की यात्रा का मंत्र है और उस पर ही वो वहां काम कर रहे हैं.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …