Thursday, March 28, 2024 at 5:38 PM

दांतों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए सरसों के ऑयल के साथ इस नमक से करें मालिश

स्वस्थ शरीर के लिए दांतों का स्वस्थ होना भी बेहद जरुरी होता है दांतों के स्वास्थ्य का ख्याल ना रखने, बेहद शुगर  एसिड युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करने अच्छी तरह से दांतों को साफ ना करने से भी दांत बेकार हो जाते हैं इन्हें अगर आपको साफ़ रखना है तो दांतों के लिए आपको सरसों का ऑयल प्रयोग करना होगा जिससे सफेदी जल्दी आएगी आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि किस तरह से कर सकते हैं इस्तेमाल

 

1. नमक- दांतों को साफ करने के लिए आप सेंधा नमक  साधारण नमक दोनों का प्रयोग कर सकते हैं नमक में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि दांतों को बैक्टीरिया संक्रमण से बचाते हैं  स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं [ : दांतो की झनझनाहट को कम करने के लिए घरेलू उपाय]

2. सरसों का तेल- सरसों के ऑयल में पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कि दांतों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं साथ ही इससे तेल पुलिंग करने से दांतों से गंदगी निकल जाती है

3. सरसों का ऑयल  नमक –
दांत साफ करने के लिए आधा चम्मच सरसों के ऑयल में एक चुटकी नमक मिलाकर पेस्ट बनाएं  दांतों पर मलें आप चाहें तो ब्रश का प्रयोग भी कर सकते हैं 5 मिनट मुंह में इसे रखने के बाद कुल्ला कर लें

Check Also

बालों को ‘हाइलाइट’ कराने का है मन तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना बिगड़ जाएगा लुक

आज के समय में बालों को हाइलाइट कराना हर किसी की पसंद बनता जा रहा …