Saturday, November 23, 2024 at 7:52 AM

ममता बनर्जी ने मंत्री अखिल गिरि की तरफ से मांगी माफ़ी, कहा-“मेरे विधायक ने राष्ट्रपति के…”

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्री अखिल गिरि की ओर से माफी मांगी।  सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “मेरे विधायक ने राष्ट्रपति के बारे में जो कहा उसके लिए मैं माफी मांगती हूं। मेरी पार्टी पहले ही माफी मांग चुकी है और मैं राष्ट्रपति का बहुत सम्मान करती हूं।”

वीडियो में गिरी ने कहा था, “उन्होंने (भाजपा) कहा कि मैं सुंदर नहीं हूं। हम किसी को उसकी शक्ल से नहीं आंकते। हम (भारत के) राष्ट्रपति के पद का सम्मान करते हैं। लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं?”

व्यापक निंदा और राष्ट्रपति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर गिरि को बर्खास्त करने की मांग बढ़ने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि मंत्री को चेतावनी दी गई है। बनर्जी ने कहा, “हम सभी राष्ट्रपति का सम्मान करते हैं।  हम इस राय का समर्थन नहीं करते हैं। यह उन्हें बता दिया गया है और उन्हें इस पर आगे कुछ नहीं कहना चाहिए। अखिल ने अन्याय किया है।”

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …