Saturday, November 23, 2024 at 6:33 AM

यूपी में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सात जिलों के पुलिस कप्तान समेत 11 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए है। जिसमें 11 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है।बुलंदशहर, देवरिया, अम्बेडकरनगर, कानपुर आउटर, हमीरपुर, मैनपुरी और रायबरेली में नए पुलिस कप्तान की तैनाती की गई है।

बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट, श्लोक कुमार को एसएसपी बुलंदशहर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आलोक प्रियदर्शी को एसपी रायबरेली, अजीत कुमार सिन्हा को एसपी अंबेडकर नगर, तेज स्वरूप सिंह को एसपी कानपुर आउटर का जिम्मा दिया गया है., IPS अफसर संकल्प शर्मा एसपी देवरिया बने। शुभम पटेल पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बने। अशोक कुमार राय एसपी संबद्ध पुलिस मुख्यालय बनाए गए।

पुलिस मुख्यालय पर एसपी तेज कुमार स्वरूप अब कानपुर आउटर के एसपी होंगे। एसपी से डीआईजी के पद पर प्रमोशन पा चुके श्रीपति मिश्रा का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें पीएसी मुख्यालय पर डीआईजी के पद पर तैनाती दी गई है।

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …