Tuesday, February 11, 2025 at 5:21 AM

महाराष्ट्र बोर्ड ने विवाद के बीच परीक्षा टिकटों से विवादित हिस्सा हटाया, जानें क्या है पूरा विवाद

पुणे: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) ने कई वर्गों की आलोचना का सामना करने के बाद कक्षा 10वीं और 12वीं के हॉल टिकट से ‘जाति श्रेणी’ वाला विवादित हिस्सा हटा दिया है। बता दें कि, एमएसबीएसएचएसई की तरफ से आगामी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के हॉल टिकट पर ‘जाति श्रेणी’ वाला हिस्सा शुरू करने के बाद विवाद खड़ा हो गया था।

आलोचना के बीच बोर्ड ने जारी किया एक परिपत्र
इसके बाद छात्रों, शैक्षिक विशेषज्ञों और अन्य विशेषज्ञों की आलोचना के बीच बोर्ड ने अपने प्रारंभिक निर्णय को रद्द करते हुए एक परिपत्र जारी किया है। बोर्ड ने शनिवार रात कहा, ‘जनता की भावनाओं पर विचार करने के बाद बोर्ड ने एचएससी परीक्षाओं के हॉल टिकट से जाति श्रेणी वाला भाग वापस लेने का फैसला लिया है। नए हॉल टिकट 23 जनवरी से जारी किए जाएंगे। यह निर्णय एसएससी परीक्षाओं के लिए भी लागू है और कक्षा 10 के छात्रों के लिए नए हॉल टिकट 20 जनवरी (सोमवार) से जारी किए जाएंगे।’

एमएसबीएसएचएसई ने तर्क दिया था कि परीक्षा टिकटों पर नया कॉलम ‘छात्रों की जाति श्रेणी की उनके संबंधित कॉलेजों और स्कूलों के सामान्य रजिस्टर में सटीक प्रविष्टि सुनिश्चित करने के लिए’ जोड़ा गया था। संशोधित महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध होंगे।

Check Also

एयरो इंडिया की शानदार शुरुआत, चीफ एयर मार्शल के साथ सेना प्रमुख ने भी तेजस से भरी उड़ान

बंगलूरू:  एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह और थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार …