Thursday, September 19, 2024 at 9:04 PM

लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराया, ऐसा रहा मुकाबला

खनऊ सुपर जायन्ट्स ने जयपुर में खेले गए एक रोमांचक मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया.लखनऊ ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 155 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 144 रन बना सकी.

हार के बाद भी राजस्थान की टीम प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, “ये स्कोर बड़ा नहीं था और हमें जीत हासिल करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने (लखनऊ ने) अच्छी गेंदबाज़ी की.”

संजू ने कहा, “हमें आने वाले मैचों में अच्छा खेल दिखाना होगा.” लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने भी अपनी टीम के गेंदबाज़ों की तारीफ की.राहुल ने कहा कि उनकी टीम के गेंदबाज़ों ने ज़्यादा अच्छी बॉलिंग की. जीत की वजह यही रही.

जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी आईपीएल-2023 में तेज़ शुरुआत के लिए मशहूर हो चुकी है लेकिन जयपुर में ये दोनों बल्लेबाज़ भी रन बनाने में वैसे ही संघर्ष करते दिखे जैसे लखनऊ के ओपनर मुश्किल में दिखे थे.

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …