Thursday, June 1, 2023 at 8:47 AM

यहाँ जानिए आखिर क्यों इस देश के पीएम को छूने पड़े पीएम मोदी के पैर, वायरल हो रही तस्वीर

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जब पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी एयरपोर्ट पहुंचे, तो उस समय वहां के पीएम जेम्स मारेप उन्हें रिसीव किया।

इस दौरान मारेप ने पीएम मोदी के पैर छुए और उनसे आशिर्वाद लिया। इस पर मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई और फिर उन्हें गले से लगा लिया। जिसने भी इस लम्हे को देखा वह प्रधानमंत्री जेम्स मारेप की विनम्रता का कायल हो गया। हालांकि, पीएम मोदी के रिसीव करके उन्होंने एक बेहद अहम परंपरा तोड़ी है।

दरअसल, पापुआ न्यू गिनी में नियम है कि वहां पर सूर्यास्त होने के बाद आने वाले किसी भी नेता का औपचारिक स्वागत नहीं किया जाता, लेकिन पीएम मोदी के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी वो पहले शख्स हैं, जिनके लिए इस देश ने अपनी पुरानी परंपरा को तोड़ा है।

जेम्स मारेप वर्तमान में पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री हैं। उनका जन्म 24 अप्रैल 1971 को हेला प्रांत के तारी में हुआ था। मारेप देश के सबसे बड़े आदिवासी समुदाय ‘हुली’ से आते हैं। मारेप के पिता एक पादरी थे।

Check Also

दो महीने पहले नीट की तैयारी करने कोटा आई थी छात्रा, प्रेग्नेंट होने से मची सनसनी

शहर में नीट की तैयारी कर रही नाबालिग कोचिंग छात्रा के प्रेग्नेंट होने का मामला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *