Sunday, May 12, 2024 at 7:36 PM

IPL में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान बने केएल राहुल ने किये थे जीवन में क्रिकेटर बनने के लिए इतने संघर्ष

टीम इंडिया के ओपनर और IPL में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल  राहुल 30 वर्ष के हुए. 18 अप्रैल 1992 में जन्मे KL राहुल की जिंदगी की खास बातें जानिए. केएल राहुल  के बारे में कुछ ऐसा ही माना जाता है.

टीम इंडिया के इस ओपनर का आज 31वां जन्मदिन है. 18 अप्रैल, 1992 को कर्नाटक में जन्मे राहुल को वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप बल्लेबाजों में से एक कहा जाता है. फॉर्मेट चाहे टेस्ट हो या फिर वनडे. या फिर फटाफट क्रिकेट, केएल राहुल हर मोर्चे पर सुपरहिट हैं.

राहुल  की बल्लेबाजी तकनीक को हर कोई सलाम करता है और यही कारण कि उन्हें सबसे काबिल बल्लेबाजों में से एक कहा जाता है.केएल राहुल इस वक्त टीम इंडिया के बड़े मैच विनर में से एक हैं.

KL राहुल को लखनऊ ने 17 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. ये रकम इस बात को भी व्यक्त कर रही कि केएल राहुल का इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में क्या रुतबा है.

Check Also

हरियाणा सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दोनों वर्गों में बना चैंपियन, कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब …