कार निर्माता कंपनी किआ ने भारत में आज अपनी स्मार्ट अर्बन कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet एक्स-लाइन’ को लॉन्च कर दिया।किआ की ये एसयूवी SONET GTX+ वैरिएंट का अपडेट वर्जन है।किआ सॉनेट एक्स लाइन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.39 लाख रुपये है जो 13.99 लाख रुपये तक जाती है.

इसे दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है।कंपनी ने किआ सोनेट को मैट ग्रे कलर में पेश किया है। खास बात ये है की इस कलर में देश के अंदर पहली बार कोई सब-4-मीटर एसयूवी लांच हुई है। वहीँ डिजाइन की बात करे तो सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल और रियर में  स्किड प्लेट्स को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है।इसके बाहरी शीशे ग्लॉस ब्लैक में फिनिश किए गए हैं

किआ ने स्टैंडर्ड सॉनेट के मुकाबले एक्स लाइन के साथ इसे आकर्षक बनाने और दिखाने के लिए कई एक्सक्लूसिव पुर्जे दिए हैं. यहां ग्रिल और स्किड प्लेट्स पूरी तरह बदल गए हैं, इनमें ग्रिल को हाई ग्लॉस ब्लैक ट्रीटमेंट मिला है, रियर स्किड प्लेट डार्क हाइपर मेटल एक्सेंट में आई है.किआ ने सोनेट एक्स-लाइन को रेगुलर सोनेट जीटी लाइन वेरिएंट से भी ऊपर रखा है और ज्यादा फीचर्स के साथ पेश किया है. किआ ने इसके फ्रंट में अपनी सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल दी है. वहीं रियर में नई स्किड प्लेट्स मिलती है