Friday, November 22, 2024 at 7:56 AM

20 हजार रुपये से कम के मूल्य में लांच हुआ JioBook 4G, लैपटॉप हो गया आउट ऑफ स्टॉक

JioBook को Reliance Jio ने सस्ते लैपटॉप के तौर पर पेश किया है. कंपनी इसको कम जरूरत वाले कस्टमर्स के लिए पेश की है. इसको 20 हजार रुपये से कम में लॉन्च किया गया है. अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इंतजार करना होगा. यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि रिलायंस डिजिटल के माध्यम से बाजार में सभी के लिए उपलब्ध होंगे के कुछ ही दिनों के भीतर, लैपटॉप आउट ऑफ स्टॉक हो गया है।

रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट का कहना है कि यह ‘सोल्ड आउट’ है। क्या वास्तव में यह प्रोडक्ट इतना अच्छा है, या Jio ने उत्पाद की मांग पैदा करने के लिए ऐसा करने का फैसला किया है?  हम कभी नहीं जान पाएंगे, और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मायने यह रखता है कि वह उपभोक्ताओं को क्या दे रहा है और किस कीमत पर।कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ये आउट-ऑफ-स्टॉक हो गया है.

कंपनी इस सस्ते लैपटॉप का नाम JioBook 4G रखी है. इस लैपटॉप को इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में सबसे पहले दिखाया गया था. Reliance Jio का ये अफोर्डेबल लैपटॉप 4G नेटवर्क से भी कनेक्ट हो सकता है. इस वजह से इसको JioBook 4G कहा जा सकता है.

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …