Friday, March 29, 2024 at 3:48 PM

पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तैनात सैनिकों से जिनपिंग ने की वार्ता, क्या चोरी छुपे कर रहे हैं युद्ध की तैयारी

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तैनात सैनिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंस से बातचीत की और उनकी युद्ध तैयारियों का जायजा लिया।

शी ने यहां पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) मुख्यालय से शिनजियांग सैन्य कमान के तहत खंजराब में सीमा पर तैनात सैनिकों को संबोधित किया।आधिकारिक मीडिया में दिखाए गए वीडियो के अनुसार, शी ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि किस प्रकार ‘हाल के वर्षों में, क्षेत्र में लगातार बदलाव हो रहा है’ और किस प्रकार इसने सेना को प्रभावित किया है।

सैनिकों में से एक ने जवाब दिया कि वे अब ’24 घंटे’ सीमा की निगरानी कर रहे हैं।शी ने उनकी स्थिति के साथ ही सवाल किया कि क्या उन्हें दुर्गम इलाके में ताजी सब्जियां मिल रही हैं।

आधिकारिक मीडिया के अनुसार, शी ने जवानों से ‘सीमा पर उनकी गश्त और प्रबंधन कार्य के बारे में’ सवाल किया। उन्होंने सैनिकों की सराहना करते हुए उन्हें अपने प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।भारत ने जोर दिया है कि चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति जरूरी है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …