Sunday, November 24, 2024 at 1:01 AM

आजम खां की विधानसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर जयंत चौधरी ने उठाए ये अहम सवाल

राष्ट्रीय लोक दल मुखिया जयंत चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से सवाल किया है। उन्होंने आजम खान की सदस्यता जाने की बात कहते हुए कहा कि विक्रम सैनी पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई।जयंत ने पत्र में भाजपा विधायक विक्रम सैनी के मामले का हवाला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष की मंशा पर सवाल उठाए हैं।

जयंत ने पत्र में लिखा है कि हेट स्पीच मामले में आजम खां की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई पर भााजपा विधायक विक्रम सैनी पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है जबकि 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगो के लिए स्पेशल एमपीएमएलए कोर्ट ने उन्हें 11 अक्तूबर 2022 को जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत दो साल की सजा सुनाई है। जयंत ने जन लोक प्रतिनिधित्व कानून का हवाला देते हुए सतीश महाना से विक्रम सैनी के प्रकरण में भी शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने पूछा कि क्या सत्ता पक्ष और विपक्ष के लिए आपके मानक अलग-अलग हैं? उन्होंने भाजपा विधायक पर भी कार्रवाई करने की मांग की है।जयंत चौधरी ने मंगलवार को स्पीकर सतीश महाना को पत्र लिखा।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …