आईपीएल 2022 मे इस बार कोलकाता की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस चोटिल होकर पूरी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान कमिंस राष्ट्रीय टीम के अगले महीने के श्रीलंका दौरे से पहले पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिये सिडनी लौट रहे हैं। कमिंस को केकेआर ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।
पैट कमिंस का प्रदर्शन इस साल कोलकाता के लिए कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने बल्ले से जरूर एक मैच जिताया था, लेकिन गेंद से ज्यादा कमाल नहीं कर पाए थे। अब वो कमर की चोट के चलते अहम समय पर टीम का साथ छोड़ गए हैं और पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कमिंस के पूरी तरह फिट होने में एक पखवाड़े का समय लगने की संभावना है। कमिंस को आईपीएल के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आया था। उन्हें इससे उबरने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के अलावा कमिंस एकदिवसीय और टी20 टीम के भी एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं।