Thursday, September 19, 2024 at 10:00 PM

महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स की जगह ये होम मेड हेयर मास्क आपको दिलाएगा दोगुने Long Hair

हेयर प्रॉब्लम्स खत्म होने का नाम नहीं लेती। लड़कियां महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं सुंदर और चमकदार बालों के लिए रेगुलर स्पा जाती हैं।

बालों की सभी समस्याओं का समाधान कर सकती हैं ऐसे में आप पोटेशियम, अमिनो एसिड, प्रोटीन और औषधीए गुणों मेथी पैक से।आइए आपको बताते हैं बालों को हैल्दी बनाने के लिए हेयर पैक…

इसके लिए आपको चाहिए
मेथी दाना – 3-4 चम्मच
कलौंजी – 3-4 चम्मच
विटामिन ई- 4-5

बनाने का तरीका
1. सबसे पहले 1 गिलास पानी में मेथी दाना व कलौंजी को भिगोकर 5-6 घंटे के लिए रख दें। आप चाहे तो इसे ओवरनाइट भिगोकर भी रख सकते हैं।
2. अब इसे पानी समेत धीमी आंच पर पकने के लिए छोड़ दें। 30 मिनट बाद इसे गुनगुना होने के लिए छोड़ दें।
3. अब इसे छानकर एक कटोरी में रख लें। इसमें विटामिन ई और कैस्टर/जैतून/सरसों का तेल मिलाएं।

कितनी बार करें इस्तेमाल?
अगर आप रोजाना बाल दो सकते हैं तो रोजाना इसे लगा सकते हैं। नियमित इस्तेमाल से ही आपको फर्क देखने को मिलेगा। अगर आप हफ्ते में 3 बार बाल धोते हैं तो इसे अप्लाई करें।

Check Also

हाथों-पैरों में अक्सर होता रहता है दर्द? कहीं ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं

हाथों-पैरों या शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द की शिकायत होना सामान्य है। आमतौर …