एक और भारतीय ने विदेश में अपना परचम लहराया है. दिल्ली के स्कूल में पढ़े नंद मूलचंदानी को अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) का पहला मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) नियुक्त किया गया है.
सीआईए ने अपने एक बयान में बताया कि, “25 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ मूलचंदानी अब सुनिश्चित करेंगे कि एजेंसी अपने मिशन को आगे बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का लाभ कैसे उठाएगी. सीआईए ने ये भी कहा कि, मूलचंदानी रक्षा विभाग (डीओडी) में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा उनके पास निजी सेक्टर का भी अनुभव है.”
वहीं इस जिम्मेदारी को लेकर मूलचंदानी भी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि, “मैं सीआईए में शामिल होने और अपनी नई भूमिका को लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट और डोमेन विशेषज्ञों की इस एजेंसी की अविश्वसनीय टीम के साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक हूं.
सीआईए के निदेशक विलियम जे. बर्न्स ने कहा कि, “मैंने हमेशा टेक्नोलॉजी पर फोकस किया है. मुझे खुशी है कि नंद हमारी टीम में शामिल हुए हैं और इस महत्वपूर्ण नई भूमिका में वह अपने व्यापक अनुभव को लेकर आएंगे.”