Thursday, October 10, 2024 at 5:21 PM

‘भारत विश्वबंधु, दुनिया का मित्र’, विदेश मंत्रालय ने पहले 100 दिनों में एचएडीआर अभियानों को सराहा

नई दिल्ली:  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने रविवार को संकट के समय में विभिन्न देशों को सहायता प्रदान करने के भारत के प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के पहले 100 दिनों में मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभियानों की सराहना की। इस दौरान जायसवाल ने भारत को विश्वबंधु और दुनिया का मित्र बताया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जायसवाल ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारत- विश्वबंधु, दुनिया का मित्र। मानवीय स्थितियों के दौरान मदद का हाथ बढ़ाना। सरकार के पहले 100 दिनों में भारत के मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभियानों पर एक नजर डालें।’

जायसवाल ने एक्स पर की गई अपनी पोस्ट में एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्होंने सरकार के पहले 100 दिनों के दौरान भारत के एचएडीआर अभियानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जायसवाल ने कहा, मोदी सरकार के पहले 100 दिनों में मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभियानों के तहत विभिन्न देशों को सहायता दी जा चुकी हैं, इनमें कुवैत, पापुआ न्यू गिनी, हैती, अल साल्वाडोर, सीरिया, यूक्रेन, चाड, लाओ पीडीआर, मलावी, म्यांमार, नामीबिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, वियतनाम, जाम्बिया और जिम्बाब्वे आदि शामिल हैं। जायसवाल ने साझा की गई वीडियो में यह भी बताया कि इन देशों को कब और किस संदर्भ में सहायता दी गई है।

बता दें कि भारत प्रभावित देशों को एचएडीआर प्रदान करने वाले पहले उत्तरदाताओं में से रहा है। ‘ऑपरेशन सद्भाव’ भारत की दीर्घकालिक ‘एक्ट ईस्ट नीति’ के अनुरूप, आसियान क्षेत्र में एचएडीआर में योगदान देने के व्यापक प्रयास का प्रतीक है।

Check Also

कोलकाता हवाई अड्डे पर पहली बार उतरा विशाल बेलुगा एक्सएल विमान, जल सलामी से किया गया स्वागत

कोलकाता: कोलकाता हवाई अड्डे पर पहली बार एयरबस बेलुगा श्रृंखला के सबसे बड़े विमान ‘बेलुगा एक्सएल’ …