Saturday, June 3, 2023 at 3:01 AM

आईलाइनर से बढ़ाएं आंखों की खूबसूरती, कुछ इस तरह लगाएं परफेक्ट Eyeliner

मेकअप की बात आते ही सारा फोकस आंखों यानी आई मेकअप पर टिक जाता है। बात चाहे रोजमर्रा के सिंपल मेकअप की हो या पार्टी के बोल्ड मेकअप की हो या पार्टी के बोल्ड मेकअप की। आंखों की खूबसूरती बढ़ाए बगैर हर लुक अधूरा रह जाता है।

कुछ लड़कियां तो मेकअप के नाम पर रोजाना सिर्फ आईलाइनर या काजल लगाना ही पसंद करती हैं। अगर आप बेसिक मेकअप पसंद करती हैं या आपके लिए मेकअप का मतलब ही आईलाइनर और लिपस्टिक अप्लाई करना होता है तो आपको इसी में महारत हासिल कर लेनी चाहिए।

आंखों को टचअप देकर अपने पूरे लुक को बदला जा सकता है। अगर आपने आईलाइनर लगाना सीख लिया तो मेकअप की बाकी प्रक्रिया तो आपके लिए बाएं हाथ का खेल हो जाएगी। आप ऑफिस जा रही हों, डेट पर, किसी मीटिंग में या शादी-मीटिंग में या शादी-रिसेप्शन जैसे फंक्शन में, कैजुअल से लेकर पार्टी लुक तक में आंखों का मेकअप लोगों का सारा ध्यान आप पर केंद्रति कर सकता है।

Check Also

काजू मखाने की खीर घर पर बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

काजू मखाने की खीर बनाने के लिए सामग्री :    1 लीटर दूध 1 कप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *