Saturday, July 27, 2024 at 5:13 AM

स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें आइस फेशियल लेकिन इन बातों का रखें ध्यान

 सेलेब्स ने आइस  फेशियल को करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो भी पोस्ट किया है.इससे इंस्पायर होकर आम लोग भी इस फेशियल को ट्राई कर रहे हैं. लेकिन बिना अपनी स्किन को जाने इस तरह के फेशियल को ट्राई करना नुकसानदायक साबित हो सकता है.

अपनी स्किन का टाइप पता होना चाहिए. किसी से सुनकर या फिर देखकर स्किनकेयर रूटीन में इस तरह के फेशियल शामिल करने से बचना चाहिए. आमतौर से इस फेशियल के बहुत से फायदे बताए जाते हैं.

फफोले

त्वचा पर बहुत अधिक ठंडी चीज इस्तेमाल करने से फफोले भी हो सकते हैं. त्वचा पर लगातार बर्फ का इस्तेमाल करने से स्किन खराब भी हो सकती है. इससे आपकी स्किन बाहर भी निकल सकती है.

सेंसिटिव स्किन

सेंसिटिव स्किन वालों को इस चीज का खासतौर से ध्यान रखना चाहिए. सेंसिटिव स्किन बहुत ही नाजुक होती है. त्वचा पर आइस रब करने से सूजन आ सकती है. इससे फेस पर रेडनेस आ सकती है. इसलिए डायरेक्ट इसका इस्तेमाल त्वचा पर करने से बचें. आप किसी कपड़े में लपेटकर भी बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Check Also

प्री-वेडिंग शूट में बिखेरना है जलवा तो ऐसे आउटफिट पहनकर दें पोज

एक समय था जब हर कोई शादी पक्की होने के बाद शादी के लिए स्पेशल …